हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। महाकुंभ 2025 का आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह एक ऐतिहासिक पल है जब करोड़ों श्रद्धालु अपने विश्वास के साथ प्रयागराज पहुंचने के लिए एकजुट होंगे। इस विशाल धार्मिक उत्सव में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए रोडवेज डिपो ने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए रोडवेज डिपो श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार दिन तक 80 बसों का संचालन करेगा।
एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है, जिसमें पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो बड़े स्नान हो चुके हैं। क्षेत्र से भी काफी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि डिपो से 21 से 24 जनवरी तक रोजाना 20 बसों का संचालन प्रयागराज के लिए किया जाएगा। इन चार दिनों में 80 बसें महाकुंभ के लिए जाएंगी।
उन्होंने बताया कि यदि किसी गांव में 50 से अधिक सवारी महाकुंभ जाने के लिए तैयार हैं, तो निगम द्वारा गांव से ही बस भेजी जाएगी। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा शाही स्नान के दौरान बसों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
एआरएम ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर रोडवेज निगम के सभी चालकों और परिचालकों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं और उन्हें महाकुंभ में जाने के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।