हापुड़। प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ को लेकर परिवहन निगम की तैयारी जोरो पर हैं। कुंभ में डिपो से 100 बसें भेजी जाएंगी, जिनको मरम्मत कर भगवा रंग में रंगा जा रहा है। बसों के साथ डिपो से 200 चालक और परिचालक भी कुंभ के लिए जाएंगे। सभी वर्दी में नजर आएंगे, लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
प्रयागराज में सनातन का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ होने जा रहा है जिसके लिए देशभर में तैयारियां जोरों- शोरों से चाल रही है 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है, जो 26 फरवरी तक चलेगा। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु कुंभ मेले में पहुंचेंगे।
श्रद्धालुओं को मेले में पहुंचाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। वहीं, महाकुंभ के दौरान सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए अधिक से अधिक बसों का संचालन होगा।
परिवहन निगम ने भी प्रयागराज से विभिन्न मार्गों पर बसों का संचालन करने की योजना बनाई है। यात्री सुविधा की दृष्टि से महाकुंभ मेला के संचालन व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए परिवहन निगम जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बसों का संचालन करेगा। इसके लिए हापुड़ डिपो से 100 बसों की मांग की गई है, जो अलग-अलग तिथियों में प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना होंगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाले सभी चालक और परिचालक वर्दी में रहेंगे। अगर वर्दी के बिना बसों का संचालन किया तो कार्यवाही होगी।