जनपद हापुड़ में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार को मां ब्रह्मचारिणी की विधिवत पूजा की गई।
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भी शहर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में पहुंचकर भक्तों ने माता रानी के नौ रूपों के दर्शन किए।
श्रद्धालुओं ने मां का नारियल, पान, लौंग आदि से पूजन किया। माता रानी के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। चांदी मंदिर के पुजारी ने बताया कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है।