जनपद हापुड़ में निगम द्वारा राजधानी बसों का किराया साधारण बस के बराकर किए जाने की तैयारी की जा रही है। जिससे यात्रियों को राहत मिलेंगी। अभी तक हापुड़ से लखनऊ के बीच दो राजधानी बसों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें साधारण बसों के मुकाबले दस प्रतिशत अधिक किराया चुकाना पड़ता है।
हापुड़ से लखनऊ के बीच चलने वाली राजधानी बसों में जल्द ही लोगों को सस्ते सफर की सौगात मिलेगी, जिससे यात्रियों की जेब का बोझ हल्का होगा। हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, हल्द्वानी, नोएडा, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गो पर 106 बसों का संचालन होता है। इनमें से करीब 15 बसों का संचालन लखनऊ के लिए होता है। छह माह पूर्व प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए दो राजधानी बसों की सौगात मिली थी। जिनमें साधारण बसों के मुकाबले अधिक सुविधाएं मिलने पर यात्रियों को दस प्रतिशत अधिक किराया चुकाना पड़ता है।
हापुड़ से लखनऊ के लिए साधारण रोडवेज बसों में 691 रुपये यात्रियों को चुकाने पड़ते हैं। जबकि राजधानी बस में यात्रा करने पर 61 रुपये अधिक चुका कर 752 रुपये का टिकट लेने पड़ता है। जल्द ही निगम द्वारा राजधानी बसों के किराए में कटौती कर साधारण बसों के बराबर की किराया चुकाने की तैयारी की जा रही है। जिससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि निगम द्वारा राजधानी बसों का किराया साधारण बस के बराकर किए जाने की तैयारी की जा रही है। आदेश मिलते ही राजधानी बसों के किराए में कटौती कर यात्रियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।