बीएसए अर्चना गुप्ता ने दो परिषदीय सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम मिली।
बीएसए अर्चना गुप्ता बुधवार दोपहर हमीद कन्या प्राइमरी पाठशाला पहुंचीं। यहां उन्हें 160 के सापेक्ष 73 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने तुरंत शिक्षक को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, निपुण एसेसमेंट टेस्ट की तैयारी, उपस्थिति बढ़ाने, संदर्शिका के अनुसार कक्षा में शिक्षण कार्य कराने, नोटबुक में प्रतिदिन कार्य कराने और विद्यालय प्रांगण को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने केजीबीवी हापुड़ का निरीक्षण किया। यहां 100 के सापेक्ष 87 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने खिड़कियों में जाली लगवाने, साफ सफाई रखने, बच्चों को सर्दी से बचाव करने के निर्देश दिए।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी के प्रति शिक्षक लापरवाही नहीं बरतें, इसलिए भविष्य में भी औचक निरीक्षण किये जाएंगे।