हापुड़/ पिलखुवा। प्रेम कहानियां आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन यह किस्सा जरा हटकर है। इस प्रेम कहानी में एक युवक और उससे मोहब्बत करने वाली दो सहेलियां हैं। दोनों का दावा है कि या तो हम दोनों रहेंगी, या कोई नहीं। तीनों की प्रेम कहानी का मामला सीधा कोतवाली की दहलीज पर जा पहुंचा। गांव में इस प्रेम त्रिकोण की चर्चा जोरों पर है। कुछ लोग इसे नए जमाने की मोहब्बत बता रहे हैं, तो कुछ इसे संस्कारों पर हमला मान रहे हैं।
थाने पहुंचे इस मामले में पढ़ाई छोड़ चुकी एक युवती और कक्षा 12 की परीक्षा देकर घर पर परीक्षा परिणाम आने का इंतजार कर रही उसकी सहेली दोनों ने मिलकर अपने आशिक के साथ जीने-मरने की घर कसमें खा डालीं। तीनों की प्रेम कहानी ने जब घर की बंद चहारदिवारियां तोड़ीं, तो कुछ दिन पहले तीनों घर से भाग निकले और पढ़ाई छोड़ चुकी युवती से कोर्ट मैरिज करके युवक दोनों के साथ सीधा कोतवाली पहुंच गया।
पुलिस के अनुसार युवक के पिता ने युवती के पिता से पहले शिकायत की थी कि उनकी बेटी और उनके बेटे के बीच कुछ गलत चल रहा है, लेकिन परिजनों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। फिर जब मामला कोतवाली पहुंचा तो असली ड्रामा शुरू हुआ। दोनों लड़कियां अड़ी हैं कि हम तीनों एक साथ रहेंगे। कोई बीच में आया तो जान दे देंगे। कोतवाली में मौजूद लोग भी हैरान रह गाए।
हालांकि पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है, जबकि युवती भी कोतवाली में ही मौजूद है। इन तीनों के परिजन भी थाने पहुंचे हुए थे। मामले संशय में एक युवती की उम्र को लेकर बना गया है, कागज कुछ और कह रहे हैं, जबकि पहचान पत्र में कुछ और दर्ज है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया मामले की जांच की जा रही है साथ ही युवतियों के शैक्षिक दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। इस संबंध में परिजनों से भी वार्ता की जा रही है।