जनपद हापुड़ में भगवान श्री जगन्नाथ रथ सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को बारिश की फुहारों के बीच शहर के विभिन्न मोहल्लों में भगवान जगन्नाथ की पालकी यात्रा निकाली गई। शाम के समय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में संकीर्तन का आयोजन हुआ।
पालकी यात्रा बुधवार को पक्का बाग स्थित जानकी देवी धर्मशाला मंदिर से प्रारंभ होकर नया पक्का बाग, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, शेर वाली कोठी, लाल कोठी, कांती प्रसाद की धर्मशाला, टीपीसी स्कूल से होते हुए केशवनगर में जित्ते के यहां विश्राम किया।
बारिश में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की पालकी यात्रा में शामिल होकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भगवान जगन्नाथ की पालकी यात्रा में श्रद्धालु ने आनंद उठाया। पालकी यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा भगवान जगन्नाथ के भजनों पर जमकर झूमे। सभी लोगों ने भगवान जगन्नाथ की पालकी यात्रा पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।
बृहस्पतिवार को बुलंदशहर रोड स्थित मंशा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर कोठी गेट, गोपीपुरा, लक्ष्मण गली, त्रिवेणी गंज, जवाहर गंज, आर्य नगर, माहेश्वरी मंदिर से होती हुई ज्ञानलोक में दीपक अग्रवाल के यहां विश्राम करेगी।
इस अवसर पर पर गोपाल अग्रवाल, राजू, अनुराग, मोनू शर्मा, जयभगवान, सुनील जैन आदि थे।