जनपद हापुड़ में स्कूलों में समर वकेशन के बाद अब इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलेंगी। गर्मियों की छुट्टी में घूमने जाने के लिए ट्रेनों का सहारा लेने वाले यात्रियों को खड़े होकर ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है। क्योंकि अधिकतर ट्रेनों में सीटें फुल चल रही हैं। वहीं, लंबी वेटिंग के कारण सीट कंफर्म नहीं हो रही है।
दिल्ली की तरफ जाने वाली दिल्ली एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में सौ से अधिक सीटों की वेटिंग चल रही है। इन ट्रेनों में एसी कोच में भी 50 से अधिक सीटों की वेटिंग हैं। इसके अलावा पदमावत एक्सप्रेस, कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, चंपारण एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस में भी 50 से अधिक सीटों की वेटिंग है।
स्कूलों में समर वकेशन के बाद सभी घूमने के लिए छुट्टियों पर जाते है, जिसमे ज्यादातर लोग ट्रैन में सफर करते है।
छुट्टियों में लोगों ने पहले से ही घूमने या घर जाने की तैयारी की हुई थी, लेकिन जिन लोगों ने प्लान बनाया है उन लोगों को सीट मिलने में परेशानी हो सकती है।
लखनऊ की तरफ जाने वाली अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, नौचंदी एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस का भी यही हाल है। इन ट्रेनों में वेटिंग सौ के पार हो चुकी है। अगले एक माह तक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। ट्रेनों के जनरल कोच का भी बुरा हाल है, भीड़ का आलम यह है कि इन यात्रियों को उतरने और चढ़ने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। इस कारण इन दिनों रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का काफी जमावड़ा लगा हुआ है। टिकट के लिए भी यात्रियों को काफी देर तक लाइन में लगना पड़ रहा है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि छुट्टियों में लोगों ने पहले से ही घूमने या घर जाने की तैयारी की हुई थी, जिसके लिए अधिकतर लोगों ने पहले की 1 आरक्षण करा लिया था। लेकिन जिन लोगों ने प्लान बनाया है उन लोगों को सीट मिलने में परेशानी हो रही है।