जनपद हापुड़ के अस्पतालों में वायरल बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इन दिनों इन्फ्लुएंजा वायरस का खतरा बढ़ गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए जनपद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।
इन्फ्लुएंजा वायरस तेजी से फेल रहा है, वायरल बुखार के मरीजों की अस्पतालों में भरमार है। अस्पतालों में वायरस से मिलते जुलते लक्षणों वाले मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में शनिवार को इलाज के लिए मरीजों की भीड़ लग गई। पर्ची बनवाने के लिए मरीजों में आपाधापी मच गई। ओपीडी में 1472 मरीजों को उपचार मिला। बदलते मौसम का असर लोगों में दिखाई दे रहा है। इनमें सबसे अधिक मरीज बुखार, नजला, जुकाम, खांसी के उपचार के लिए पहुंचे। बुखार के हर मरोज की जांच कराई जा रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री का कहना है कि पिछले कई दिनों से मौसम बदल रहा है। बदलते मौसम में खुजली, नजला, जुकाम, बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्पताल की ओपीडी में सभी मरीजों को उपचार मिल रहा है। वायरस से मिलते जुलते लक्षणों के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।अस्पताल में दवाइयों की कोई कमी नहीं है। सभी को दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।