हापुड़ जिले में आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान डाकघर और बैंकों के बाहर सुबह से ही आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए लोगों की लंबी कतार लग रही हैं, लेकिन आधार कार्ड काउंटर की कमी के कारण लोगों को शाम तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
जिले में आधार कार्ड संशोधन कराने वालों की संख्या बढ़ गई है। बैंकों व डाकघर में काफी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। आधार कार्ड के लिए लंबी कतार में लोगों को घंटों जूझना पड़ रहा है। स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली हैं। प्रवेश के लिए आधार अनिवार्य है, लेकिन छोटे बच्चों के आधार न बनने और त्रुटि होने के कारण आधार काउंटरों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर पर ज्यादा बुरा हाल है। यहां सुबह से ही टोकन वितरण शुरु हो जाता है और करीब 60 लोगों का ही एक दिन आधार संशोधन हो पाता है। ऐसे में शेष लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ता है।
इसके साथ ही फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर बैंकों में भी आधार कार्ड के लिए काउंटर खोले गए हैं, लेकिन डाकघर के साथ ही बैंकों में भी काउंटर की कमी होने के कारण लोगों को आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों को आधार कार्ड बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को पूरा दिन कतार में गुजारनी पड़ रही है।
इस समस्या को लेकर प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर श्रवण कुमार ने बताया कि फिलहाल डाकघर में आधार कार्ड में संशोधन के लिए एक ही काउंटर चल रहा है, जिस कारण समिति लोगों के ही आधार कार्ड संशोधित या बन पाते हैं। जल्द ही आधार कार्ड में संशोधन करने के काउंटर की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे लोगों को राहत मिल सके।