जनपद हापुड़ के ब्रजघाट में दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 वाहनों का दबाव बढ़ने से रविवार दोपहर करीब चार बजे टोल प्लाजा पर जाम लग गया। लगभग 30 मिनट तक वाहन जाम में फंसे रहे। जाम में फंसे लोगों का हाल बेहाल हो गया।
शुक्रवार को गुड फ्राइडे और रविवार को अवकाश के चलते तीन दिन मिलने से दिल्ली, नोएडा समेत अन्य शहरों समेत आसपास के क्षेत्रों के लोग छुट्टी मनाने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों की ओर चले गए। रविवार को वापसी के चलते हाईवे पर भारी वाहनों का दबाव बढ़ गया। गांव अल्लाबख्शपुर में हाईवे पर टोल प्लाजा पर भी आवागमन बाधित हो गया। रविवार दोपहर करीब 4 से साढ़े चार बजे के बीच टोल पर भीषण जाम लगा रहा। जिसके चलते टोल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही राहगीरों को भी काफी परेशानी हुई। इस दौरान एक एंबुलेंस भी फंसने के कारण निंरतर सायरन बजाती रही। जाम से बचने के लिए दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जाने वाले बहुत से लोग गांव अल्लाबख्शपुर रोड, स्याना रोड से डायवर्ट होकर अपने-अपने गंतव्य को पहुंचे। टोल कार्यवाहक प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ देर के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।