हापुड़ में लखनऊ-दिल्ली मार्ग पर दौड़ने वाली रोडवेज बसें अब नए हाइवे की जगह पुराने हाईवे पर ही फर्राटा भरेंगी। बसों का संचालन फ्लाईओवर के नीचे से होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इस संबंध में पिछले माह व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने डीएम के समक्ष यह समस्या रखी थी। इस संबंध में एआरएम ने सभी चालकों को आदेश दिए हैं।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, दिल्ली, नोएडा, हरिद्वार, मोदीनगर, किठौर सहित विभिन्न मार्गों पर 112 बसों का संचालन होता है। लेकिन दिल्ली लखनऊ मार्ग पर संचलित होने वाली बसें शहर के बाहर से ही बाईपास से निकल जाती है और नया हाईवे बनने के बाद पुराने हाईवे से बसों का संचालन न होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस संबंध में पिछले माह जिला मुख्यालय पर आयोजित व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने डीएम प्रेरणा शर्मा के समक्ष इस समस्या को रखा था। इस समस्या को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। जिसके बाद एआरएम ने यात्रियों की समस्या को देखते हुए लंबे मार्ग की बसों का संचालन पुराने हाईवे से और फ्लाईओवर के नीचे से कराने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
तत्कालीन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक स्दीप कुमार नायक ने इस संबंध में सभी चालकों और परिचालकों को रात्रि के समय बसों का संचालन शहर से होते हुए और पुराने हाईवे से करने के आदेश दिए जारी किए गए।