हापुड़ में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण के चुनाव के लिए जिले से 286 पुलिस कर्मियों को जिला सीतापुर के लिए अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर छह बसों के माध्यम से उन्हें रवाना किया। इससे पहले एएसपी ने पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
सीतापुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में यानि 13 मई को मतदान होना है। मतदान संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को जिले से 286 पुलिस कर्मियों को छह बसों के माध्यम से रवाना किया गया। पुलिसकर्मियों को रवाना करने से पहले अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराएं, एठेसा कोई कार्य न किया जाए जिससे पुलिस की छवि धूमि हो। अपने जनपद और पुलिस बल की गरिमा के अनुरूप पूर्ण सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें :
उन्होंने चुनाव के दोरान ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी दी। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए शांति से चुनाव करवाने में पुलिस की भूमिका को अवगत कराते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन सच्ची, निष्ठा, ईमानदारी से करने की हिदायत दी।