हापुड़ में छपरा से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रही लोकनायक एक्सप्रेस का यात्री रविवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रेन मेन लाइन पर जाकर रुकी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
छपरा से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली लोकनायक एक्सप्रेस हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह 9.28 बजे पहुंचती है और दो मिनट ठहराव के बाद पुरानी दिल्ली के लिए रवाना हो जाती है। लेकिन ट्रेन रविवार को दो घंटे अधिक की देरी से 11.45 बजे पहुंची, लेकिन प्लेटफार्म नंबर एक की जगह मेन लाइन पर जा पहुंची। मामले की जानकारी होने पर रेलवे स्टेशन पर अधिकारी एकत्रित हो गए। मैन लाइन के आसपास प्लेटफार्म नंबर एक और दो हैं। ट्रेन के मेन लाइन में जाने से उतरने वाले यात्रियों को तीन से चार फिट ऊंचे प्लेटफार्म पर चढ़ना पड़ा। जिससे ट्रेन में चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
वहीं, प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों को नीचे उतरकर रेलवे लाइन पार करते हुए ट्रेन में सवार होना पड़ा। इसके बाद ट्रेन 11.54 पर दिल्ली की तरफ रवाना हुई। इस संबंध में जब स्थानीय रेलवे अधिकारियों से मामले की जानकारी की गई तो चुप्पी साध गए। मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। तकनीकि खामी या फिर रेलवे लाइन पर कार्य के चलते ट्रेन की लाइन को बदला भी जा सकता है।