हापुड़ में लोकसभा चुनाव शुरू होने के बाद से यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिले में दूसरे चरण में चुनाव संपन्न हो गए है, तीसरे चरण में चुनाव ड्यूटी में रोडवेज की दस बसें भेजी जाएंगी।
हापुड़ रोडवेज डिपो से 124 निगम व अनुबंधित बसों का संचालन विभिन्न मार्गों पर होता है। लेकिन लोकसभा चुनाव की शुरूआत होने के बाद से ही चुनाव ड्यूटी में बसों के जाने से यात्रियों को बसों की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण के चुनाव के दौरान चार बसें सुरक्षा बलों को लेकर रवाना हुई थी, जो चुनाव संपन्न होने के बाद वापस लौटेंगी।
इसके बाद प्रथम और दूसरे चरण में भी बसें भेजी गई, जो चुनाव संपन्न कराने के बाद डिपो वापस लौट गई है। अब तीसरे चरण में प्रदेश के विभिन्न जिलों में होने वाले मतदान में कर्मियों को मतदान केंद्रों तक लाने और ले जाने के लिए रोडवेज बसें भेजी जाएगी। जिसके चलते बसों की किल्लत से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। इससे आसपास के यात्रियों के साथ लंबे रूट के यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि तीसरे चरण में दस रोडवेज बसे चुनाव ड्यूटी में भेजी जाएंगी। जिन मार्गों से बसों को चुनाव ड्यूटी में भेजा जाएगी, उन मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ाकर राहत दिलाई जाएगी।