हापुड़ में लोहड़ी और मकर संक्रांति की तैयारी शुरू हो गई है, इसके लिए जगह-जगह बाजार भी सजने लगे हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर रेवड़ी, गजक, मूंगफली की दुकानें सज गई हैं। त्योहार के तीन दिन शेष रह गए हैं, जिससे बाजार में खरीदारों की संख्या बढ़ने लगी है।
साल के पहले त्यौहार लोहड़ी और मकर संक्रांति की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों में भी त्यौहार को लेकर दुकानें सज गई हैं। लोहड़ी 13 जनवरी और 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। ढोल-नगाड़े और गिद्दा के साथ यह पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे खरमास का समय भी समाप्त हो जाता है। पर्व को लेकर बाजार सजकर तैयार हो गए हैं।
शहर के कोठी गेट, मंडी पाटिया, चंडी रोड, कोठी गेट के साथ जगह जगह पर अस्थाई दुकानें सज गई हैं। दुकानों पर रेवड़ी, गजक, मूंगफली, तिल, गुड़,
ड्राई फ्रूट आइटम लोगों को लुभा रहे हैं। त्यौहार के लिए तिल, गुड़, मूंगफली, गजक और सूखे मेवों की लोग खरीदारी कर रहें हैं। पर्व नजदीक आते ही इनकी बिक्री में इजाफा होगा। हालांकि कई लोग अभी ऑर्डर देकर मूंगफली, गजक की पैकिंग करा रहे हैं।
मंडी पाटिया स्थित दुकानदार राजेश का कहना है की सर्दी के मौसम में गजक और मूंगफली की डिमांड बढ़ जाती है। लोहड़ी और मकर संक्रांति को लेकर खरीदारों की संख्या बढ़ने लगी है। रेवड़ी, मूंगफली और गजक 100 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक उपलब्ध हैं। तिल गजक 200 रुपये प्रतिकिलो बिक रही है।