जनपद हापुड़ में किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए राजकीय कृषि बीज भंड़ार एवं कार्यालय पर ताला लटका रहने से किसान परेशान है।
सिम्भावली के ब्रहमगढ़ी में स्थित राजकीय कृषि बीज भंड़ार कार्यालय पर ताला लगा होने के कारण किसानों को मायूस होकर वापस लोटना पड़ा।
बता दे कि किसानों को बीज, दवाई आदि कम दाम पर देने के लिए सरकार की तरफ से बक्सर में ब्लॉक से आगे ब्रहमगढ़ी में राजकीय कृषि बीज भंड़ार का गोदाम तथा कार्यालय बनाया हुआ है।
आए दिन गोदाम, कार्यालय बंद रहने से किसान यहां से मायूस होकर वापस लोट जाते है। जिस कारण वह बाजार से महंगा सामान लेने को मजबूर हो जाते है।
मंगलवार को भी सिखैड़ा निवासी किसान ने बताया कि वह खेतों के लिए दवाई लेने के लिए सुबह से चक्कर काट रहा है। मगर यहां ताला लगा हुआ है। इसके अतिरिक्त कई अन्य किसान भी परेशान घूम रहे थे।