जनपद हापुड़ के पिलखुवा छिजारसी टोल प्लाजा में एक अप्रैल से नवीनीकरण की नई प्रक्रिया लागू हो रही है। जिससे वाहन चालकों और प्रतिदिन टोल से निकलने वाले लोगों को जल्द से जल्द पास का नवीनीकरण कराना होगा। इससे टोल प्लाजा पर भीड़ देखने को मिलेगी।
1 अप्रैल से हाईवे पर टोल महंगा हो गया है। टोल प्लाज़ा पर लिए जाने वाले शुल्क में बढ़ोत्तरी होने जा रही है। अब टोल प्लाज़ा पर आपको अपनी जेब ज़्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
टोल प्रबंधन ने एक अप्रैल से टोल प्लाजा की नई दरें भी मंगलवार से लागू हो रही हैं। इसके साथ ही 31 मार्च की रात 12 बजे से पुराने लोकल पासे रद हो गए। अब से वाहन चालकों को एक अप्रैल से अपने पास का नवीनीकरण करवाना अनिवार्य हो जाएगा। टोल प्लाजा पर हाथ से पास जांचने की व्यवस्था की गई है, जिससे कुछ समय के लिए टोल प्लाजा पर भीड़ देखने को मिलेगी।
कुल मिलाकर कुछ दिनों तक लोगों को लोकल पास के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, टोल प्लाजा के सहायक प्रबंधक नितिन राठी का कहना है कि वाहन चालक निर्धारित समय पर पास नवीनीकरण करा लें और भीड़-भाड़ से बचने के लिए पूर्व सूचना का पालन करें।