जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर गांव झड़ीना में डेढ़ माह पहले फुंके ट्रांसफार्मर की मरम्मत न होने के कारण एक ही ट्रांसफार्मर पर 14 गांवों का लोड चल रहा है। ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्म ज्यादा दिन नहीं चल पा रहे है। यदि ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्म खराब हुआ तो कई गांवों में अंधकार छा जायेगा।
अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल पाया है।
बता दें कि गांव झड़ीना, कल्याणपुर, भगवंतपुर, हेदरपुर, शाहपुर समेत अन्य गांवों की बिजली की लाइन जुड़ी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मियों में बिजली लाइन पर क्षमता से अधिक लोड चल रहा है। झड़ीना के बिजली उप केंद्र पर पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर रखे हैं। जिससे आसपास के 14 गांवों की बिजली सप्लाई जुड़ी हुई है।
सिर्फ एक ही पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर पर 14 गांवों को बिजली सप्लाई हो रही है। यदि किसी वजह से ये ट्रांसफार्मर भी फुंक गया, तो फीडर से जुड़े सभी गांवों की बत्ती गुल हो सकती है।
अधिकारियों की लापरवाही के कारण घर में चलने वाले बिजली के उपकरण भी लो वोल्टेज पर सही ढंग से नहीं चल रहे हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या से समाधान की मांग की है।
एसडीओ अंकित सिंह ने बताया कि बिजली ट्रांसफार्मर के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली हैं। एक सप्ताह के भीतर बिजली घर पर ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।