जनपद हापुड़ में हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल से यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई है। सोमवार को परेशानी झेलने के बाद दैनिक यात्रियों ने अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए ट्रेनों का सहारा लिया, इससे ट्रेनों में यात्रियों का बोझ बढ़ गया। जिसके चलते ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में चढ़ने के लिए यात्रियों की मारामारी रही।
नए कानून के विरोध में चालकों की हड़ताल के बाद रोडवेज बसों के साथ निजी बसों और ऑटो के पहिये भी थम गए हैं। मंगलवार को दूसरे दिन रूटों पर 80 फीसदी बसों का संचालन नहीं हुआ। लंबे रूटों पर भी चालकों ने बसें ले जाने से इन्कार कर दिया। ऐसे में यात्रियों को भटकना पड़ा। हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रांसपोर्ट में लगे अधिकांश ट्रकों का चक्का जाम रहा।
मंगलवार को परेशानी से बचने के लिए यात्रियों ने रेलवे स्टेशन की तरफ रुख किया। शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद हजारों की संख्या में यात्री रवाना होते हैं। सुबह के समय शटल एक्सप्रेस, बरेली इंटरसिटी, आला हजरत एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में हड़ताल के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ गई।