हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग को पहली बार शहरी क्षेत्र के 77597 पात्रों की मोबाइल नंबर सहित सूची मिली हैं। इन पात्रों को घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड मुहैया कराए जाएंगे। हापुड़, गढ़, पिलखुवा और बाबूगढ़ के अधीक्षकों को सूची सौंप दी गई है। राशन कार्ड में छह से अधिक यूनिट और 60 साल से अधिक उम्र वाले इसमें शामिल किए गए हैं।
वर्ष 2018 में आयुष्मान योजना शुरू हुई थी, उस समय 2.58 लाख पात्र योजना में शामिल थे। इसके बाद अंत्योदय कार्ड धारक और श्रम विभाग में पंजीकृत लोगों को भी आयुष्मान में शामिल किया गया। हाल ही में तीन लाख से अधिक पात्रों की सूची फिर से शासन ने स्वास्थ्य विभाग को भेजी है।
अभी तक सूची में मोबाइल नंबर नहीं होने की वजह से पात्रों को ढूंढ पाना मुश्किल होता था। लेकिन इस बार शासन ने 77597 पात्रों की सूची जारी की है, इसमें उनके पते समेत मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। आसानी से ऐसे पात्रों को अब ढूंढा जा सकेगा, जिन्हें घर जाकर ही आयुष्मान कार्ड बाटे जाएंगे।
योजना में शामिल पात्रों को निजी अस्पतालों में पांच लाख तक का निशुल्क उपचार पाने क़ा अवसर मिलेगा। पैनल में 17 से अधिक प्राइवेट अस्पताल शामिल हो चुके हैं। जिसमें तीनों मेडिकल कॉलेज समेत शहर के नामचीन अस्पताल भी शामिल हैं। जिनके नाम योजना में शामिल हैं वह सीएचसी, पीएचसी, जन सेवा केंद्र से भी कार्ड बनवा सकते हैं।