हापुड़/पिलखुवा। मार्च के अंत तक शराब के ठेकों का स्टॉक खत्म करने के लिए शराब की दुकान संचालकों ने मंगलवार को ऐसा ऑफर निकाला कि दुकानों पर शौकीनों की भीड़ लग गई। पिलखुवा और धौलाना में तो भीड़ इतनी बढ़ी कि पुलिस को ठेकों पर तैनात करना पड़ा। देर रात तक ठेकों पर मारामारी की स्थिति रही।
मंगलवार को शराब के ठेकों पर एकाएक भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शराब पर भारी छूट की खबर मिलते ही शराब प्रेमियों की भीड़ टूट पड़ी। 31 मार्च को शराब की दुकानों का नए सिरे से नवीनीकरण हो जाएगा और नए लाइसेंस धारक दुकानों पर बिक्री करेंगे। ऐसे में दुकानों को 31 मार्च तक अपने स्टॉक को खत्म करना है। शराब के ठेकों का स्टॉक खत्म करने के लिए ऐसा ऑफर निकाला कि दुकानों पर शौकीनों की भीड़ लग गई।
मंगलवार को हापुड़, पिलखुवा और धौलाना की कुछ संचालकों ने एक बोतल के साथ एक फ्री देने का ऑफर जारी कर दिया। जिसके बाद दुकानों के बाहर खरीदारों की भीड़ लग गई। दुकानों पर शराब लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। पिलखुवा और धौलाना में तो अफरातफरी के बीच पुलिस तक बुलानी पड़ी। रात दस बजे तक यही स्थिति रही।
जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि स्टॉक खत्म करने के लिए इस प्रकार की योजना हो सकती है। हालांकि दुकानों पर कितना स्टॉक बाकी रह गया है, इसकी जानकारी नहीं है।