हापुड़- खुलेआम शराब पीने वालों के लिए शहर के किनारे नाले पर बने पुल, मैदान का सन्नाटा, शराबियों के साथ जुआ खेलने वालों की खास जगह है। क्योंकि ऐसी जगहों पर पुलिस की आवाजाही कम होने और अगर पुलिस की गाड़ी आती है तो दूर से दिख जाने से लोग इसे अपना सबसे सुरक्षित स्थान मानकर इन स्थानों में अपनी महफिल जमाते हैं, खुले मैदानों में शराब पीना तो अलग बात है मगर सार्वजनिक स्थानों पर खुले में दोस्तों के साथ जाम बनाते हुए लोग नजर आ रहे हैं।
हापुड़ की मेरठ रोड फ्लाईओवर के पास पेट्रोल पंप पर लोगों की प्यास बुझाने के लिए पानी की टंकिया लगाई गई हैं। जिसका आम जनता तो उपयोग करती हुई डरती है लेकिन इनका उपयोग शराबी शराब के जाम बनाने में कर रहे हैं। खुलेआम शराबी जाम बना रहे है। इन शराबियों का ना ही तो पुलिस का खौफ है और ना ही आम आदमी का, और बेखौफ होकर सरेआम जाम बनाए जाते हैं।
आसपास में रहने वाले लोगों ने बताया कि इन शराबियों का ये रोजाना का काम होने लगा है। यहां शराब पीकर गाली गलौज करते है बदतमीजी करते है अगर इनको यहां शराब पीने के लिए मना किया जाता है तो हमको गालियां देते है अभद्र व्यवहार करते है।
सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने वाले लोगों की हापुड़ पुलिस रोज़ाना धरपकड़ करती है। कार्यवाही करती है मगर ऐसा लग रहा है ऐसे लोगों को कार्यवाही से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उनको तो सार्वजनिक स्थानों पर ही शराब पीनी है।
हापुड़ में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की समस्या बढ़ती जा रही है। पुलिस की कार्यवाही के बावजूद, शराबी बेखौफ होकर सार्वजनिक जगहों पर शराब पी रहे हैं और स्थानीय लोगों को परेशान कर रहे हैं। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए पुलिस को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।