जनपद हापुड़ के पिलखुवा में परतापुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तेल नहीं मिलने से नाराज लाइनमैन ने पंप की सप्लाई काट दी। करीब 20 मिनट तक आपूर्ति बंद रही। इस दौरान काफी गहमागहमी हुई। हालांकि बाद में लाइन जोड़ दी गई। अब वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
शासन ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दोने के आदेश किए हैं। इसका पालन जब पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मियों ने किया तो, उनका पाला सरकारी विद्युत विभाग के लाइनमैन से पड़ गया। परतापुर रोड स्थित पेट्रोल पंपकर्मी गोलू ने बताया कि संबंधित बिजलीघर का लाइनमैन पेट्रोल डलवाने आया था। उसे जब शासन के आदेशों के बारे में अवगत कराया तो वह बिफर गया। उसने बिना हेलमेट ही पेट्रोल देने की जिद की, लेकिन पेट्रोल नहीं दिया।
कुछ ही देर बाद उसने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर पेट्रोल पंप की लाइन काट दी। जिससे मशीनें बंद हो गई। कर्मचारियों ने लाइनमैन से पूछा कि किस कारण से लाइन काटी है, जबकि पंप पर कोई बकाया बिल भी नहीं है। मामले गरमाया तो फिर से पंप की लाइन जोड़ दी गई। घटना के बावजूद अधिकारी शिकायती पत्र नहीं मिलने की बात कहकर मामले को दबाने में लगे हैं। जबकि बुधवार को इस प्रकरण का वीडियो भी वायरल हो गया।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया की किसी भी प्रतिष्ठान की इस तरह सप्लाई नहीं काटी जा सकती है। इस प्रकरण की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ अरविंद कुशवाहा- ने बताया की पेट्रोल पंप की सप्लाई काटे जाने की शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मामला भी उनके संज्ञान में नहीं है।