जनपद हापुड़ के पिलखुवा में भाकियू गुट के कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम के लाइनमैन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एसडीओ को ज्ञापन दिया है।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज तोमर ने कहा कि ब्रजनाथपुर चीनी मिल का गांव कांवी में क्रय केंद्र है। जहां पर क्षेत्र के किसानों का गन्ना जाता है। केंद्र से ट्रक गन्ना लादकर गांव दहपा होते हुए मिल पर जाता है।
आरोप है कि जब गन्ना ट्रक या गन्ना ट्रैक्टर में भरकर नया गांव से होकर गुजरता है तो एक ऊर्जा निगम का लाइनमैन वाहन चालकों से अवैध वसूली के लिए मार्ग के बीच लगी केबल को जानबूझकर नीचा कर देता है, जैसे ही ट्रक वहां से गुजरता है, तो केबल उससे छू जाता है। जिसके बाद लाइनमैन लड़ने पर उतारू हो जाता है, बाद में सुविधा शुल्क लेकर शांत हो जाता है।
किसानों का कहना है कि कई वाहन चालकों से वह इसी तरह रुपये ले चुका है। ज्ञापन देने वाले में राकेश सोनू, रामपाल, नेपाल, अरूण, राजकुमार,राहुल, जितेंद्र आदि शामिल रहे। एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला की जांच कराई जाएगी। जांचोपरांत दोषी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।