जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में सरदारों की मढैया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बृहस्पतिवार रात्रि आकाशीय बिजली गिर गई।
बृहस्पतिवार रात्रि तेज बारिश पड़ी। गढ़मुक्तेश्वर के सरदारों की मढैया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आकाशीय बिजली गिरने का मामला प्रकाश में आया है।
आकाशीय बिजली के गिरने से स्कूल के सभी बिजली उपकरण फुंक गए हैं। स्कूल के पंखे भी टूट गए हैं। बिजली के तार फुंक गए।
सुबह के समय स्कूल की स्थिति को देखकर प्रधानाध्यापक अशोक ने गढ़मुक्तेश्वर खंड शिक्षा अधिकारी को घटना के संबंध में जानकारी दी गई। जिसके बाद उच्चाधिकारियों को बताया गया।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि आकाशीय बिजली स्कूल पर गिरी है। जिस कारण पंखे टूट गए हैं। बिजली के उपकरण फूंक गए हैं। स्कूल में करीब 15-16 हजार के बीच नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
घटना के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी गढ़ से रिपोर्ट मांगी गई है। स्कूल की स्थिति को दोबारा ठीक कराया जाएगा।
गनीमत ये रही कि बृहस्पतिवार की रात्रि सरकारी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।