हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने विभिन्न योजनाओं में फ्लैट बनाकर आवंटित किए थे। फ्लैट लेने वालों को राहत देने के लिए लिफ्ट लगाई जा रही हैं। प्राधिकरण की ओर से टेंडर निकाल दिया गया है।
आवंटियों को राहत देने के लिए प्राधिकरण अब लिफ्ट लगवाने जा रहा है। आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक-डी, ई एवं एफ में अलकनंदा अपार्टमेंट में 32.54 लाख रुपये की लागत से अतिरिक्त तीन लिफ्ट, इसी योजना के ब्लॉक एल-526 व 570 के सामने एच ब्लॉक में कालिंदी व अलकनंदा अपार्टमेंट के बीच में 23.21 लाख रुपये की लागत से कल्वर्ट बनाया जाएगा। वहीं, आनंद विहार आवासीय योजना के पॉकेट-एल में प्रधानमंत्री आवास योजना के सामने प्लाटों के अवशेष बाहरी क्षेत्रों में विद्युतकरण कराया जाएगा। इससे लोगों को आसानी से बिजली कनेक्शन मिल सकेंगे।
बता दें कि यह पांच मंजिला फ्लैट हैं, ऐसे में लोगों को सीढ़ियां उतरने और चढ़ने में परेशानी हो रही थी। यहां पर लगभग 500 परिवार रहते हैं, ऐसे में इन लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आनंद विहार योजना में फ्लैट लेने वालों को राहत देने के लिए लिफ्ट लगाई जा रही हैं। प्राधिकरण की ओर से टेंडर निकाल दिया गया है।