गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हाईवे पर लिफ्ट देकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का गढ़ पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नगदी, आधार कार्ड, एटीएम और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। बदमाशों ने लखीमपुर खीरी निवासी युवक को बंधक बनाकर उफनती गंगा में फेंक दिया था, लेकिन वह किसी तरह बच निकला।
बागड़पुर तिराहे से हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने जानकारी दी कि चेकिंग के दौरान बागड़पुर तिराहे से पुलिस टीम ने गिरोह के सरगना सिंघाल, उसके भाई विशाल, नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 बी निवासी अयान, और अमरोहा निवासी सुमित को गिरफ्तार किया।
लिफ्ट देकर की थी लूटपाट
गिरफ्तार आरोपियों ने 30 जून की रात मेरठ के किशन इंस्टीट्यूट में कार्यरत लखीमपुर खीरी निवासी मुनेश कुमार भारती को गढ़ टोल प्लाजा के पास अपनी कार में लिफ्ट दी थी। कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने तमंचे की नोक पर मुनेश से साढ़े 11 हजार रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य सामान लूट लिया।
एटीएम से निकाले 25 हजार, फिर किया जानलेवा हमला
बदमाश पीड़ित को धनौरा ले गए और एटीएम कार्ड से साढ़े 20 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद वे उसे अमरोहा के तिगरी धाम ले गए, जहां चाकू से हमला कर उसे घायल किया और फिर उफनती गंगा में फेंक दिया। गनीमत रही कि पीड़ित तैरकर बाहर निकल आया और किसी तरह गजरौला थाने पहुंचा।
अमरोहा पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित ने आरोप लगाया कि अमरोहा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में हीला-हवाली की और सिर्फ उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। पीड़ित द्वारा शोर मचाने के बावजूद जब बदमाश धनौरा में पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवा रहे थे, वहां मौजूद पुलिसकर्मी व सेल्समैन को कोई संदेह नहीं हुआ।
इनाम की घोषणा
एएसपी ने बताया कि इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसआई रमेश चंद, अंकित कुमार, राहुल अत्री, गौरव व अन्य पुलिसकर्मियों को जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा।
निष्कर्ष:
लिफ्ट के बहाने लूट की बढ़ती वारदातें आम नागरिकों के लिए गंभीर खतरे का संकेत हैं। इस गिरोह की गिरफ्तारी से कई मामलों की गुत्थियां सुलझने की संभावना है, साथ ही पुलिस की सक्रियता से लोगों का विश्वास भी बढ़ा है।