जनपद हापुड़ में शहर में डग्गामार वाहनों का आतंक है। ये डग्गामार वाहनों का सफर हर समय खतरे से भरा हुआ है। बिना फिटनेस के रोड पर डग्गामार वाहन दौड़ रहे। बड़े हादसे का लगातार खतरा बना रहता है।
मोदीनगर रोड पर रविवार को एक डग्गामार वाहन के ऊपर और पीछे लटककर लोग बेखौफ होकर खुलेआम सफर करते दिखे। इग्गामार वाहन के ऊपर बैठे और पीछे लटके लोग खुलेआम हादसे को न्योता दे रहे हैं।
तस्वीर देखकर लग रहा है कि यातायात नियमों के धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालक और यात्रा करने वाले लोगों के अंदर पुलिस प्रशासन को कोई डर नहीं है।
पुलिस के संरक्षण में दिनोंदिन इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में एक ओर जहां ये ‘काल’ बने हुए हैं, वहीं इनके कारण लोगों को जाम का झाम भी झेलना पड़ता है। डग्गामार वाहन लोगों के लिए नासूर बने हुए हैं। सबसे अधिक परेशानी मेरठ रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के सामने रहती है।
यहां डग्गामार वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं। इससे स्थिति इतनी भयंकर हो जाती है कि पैदल यात्री भी आसानी से नहीं निकल सकते। उधर, इन वाहनों में सफर करना महिलाओं के लिए आसान नहीं है। अकसर उनसे छेड़छाड़ की जाती है। शहर में अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहनों का आतंक ख़तम नहीं हो रहा है।