हापुड़ जिले में अनियमितताओं के चलते औषधि प्रशासन ने जनपद में छह मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। जबकि आठ को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर इनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा जिले के मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। पिलखुवा के राहुल मेडिकल व मजीदपुरा स्थित सोफिया मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। चंडी रोड स्थित बाबा मेडिकल्स, कोटला सादात स्थित खान मेडिकल स्टोर, सलाई स्थित शोएब मेडिकल स्टोर में भी अनियमितताएं पाए जाने पर सात दिनों के लिए लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। इनसे स्पष्टीकरण व दस्तावेज मांगे गए हैं, सही जवाब न देने पर निलंबन बढ़ा दिया जाएगा।
इसके अलावा आठ मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें जवाहर गंज स्थित कृष्णा मेडिकोज पर निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट नहीं था। मोदी जनाना अस्पताल स्थित न्यू साई मेडिकोज पर बिलों में अनियमितताएं पाई गई। पिलखुवा स्थित आलिया मेडिकोज से एक्सपायर दवाइयां बरामद की गई थी। लेकिन अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। इसे दोबारा नोटिस जारी किया गया है।
मेरठ रोड स्थित यशोदा नर्सिंग रिटेल पर फार्मासिस्ट नहीं मिला, दुकान का स्थान भी दस वर्ग मीटर से कम था। धौलाना के मसूरी-गुलावठी रोड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर अभिलेख न होने के कारण नोटिस जारी किया गया है। वहीं केशव नगर स्थित लिंबा फार्मास्यूटिकल्स में दवाइयां फर्श पर रखी हुई थीं। हापुड़ स्थित वेलकेयर फार्मेसी पर भी दस्तावेज नहीं मिले। जवाहर गंज स्थित रुद्राक्ष फार्मा की दुकान 2019 से बंद पड़ी है। इसके अलावा कुचेसर चौपला स्थित श्रीबाला मेडिकल स्टोर बंद के बाद दुकान में डेयरी संचालित मिली। इसकी विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई। इन्हें भी नोटिस किया है।
जांच में दवाओं के रखरखाव व दस्तावेज न दिखाने पर कार्यवाही की, यहां दवाइयों के रखरखाव जैसी कमियां पाई गई थीं। जिले में अनियमितताओं के चलते संचालित छह मेडिकल स्टोर का औषधि निरीक्षक ने लाइसेंस रद्द कर दिया। आठ को नोटिस जारी किये गए।