जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव हशुपुर-नवादा मार्ग पर मंगलवार की रात कार से घर लौट रहे ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया। कार में लगे सीसीटीवी में तेंदुआ कैद हो गया। तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों का डर फिर बढ़ गया है। वहीं वन विभाग मामले की जानकारी से इंकार कर रहा है।
तहसील क्षेत्र के गांवों के जंगलों में दो माह से भी अधिक समय से तेंदुए की दहशत बनी हुई है। गांव नवादा खुर्द, शंकराटीला, आलमनगर सेहल, नवादा कलां के अलावा अन्य कई गांवों में लगातार तेंदुए दिख चुके हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे और नाइट विजन कैमरे भी लगाए, लेकिन किसी भी कवायद का कोई फायदा नहीं हो सका।
हालांकि करीब दो सप्ताह से तेंदुए की चहलकदमी शांत थी, लेकिन मंगलवार की रात हशुपुर के कुछ ग्रामीण कार से गांव लौट रहे थे, जिन्हें हशुपुर-नवादा मार्ग पर सड़क पार करते हुए तेंदुआ दिखाई दिया, जिसकी वीडियो कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे युवकों ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। एक बार फिर तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों का डर फिर बढ़ गया है। जिससे ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से तेंदुए क्षेत्र में हैं, लेकिन वन विभाग की कार्यवाही ठंडे बस्ते में चली गई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द तेंदुए पकड़ने की मांग की है।
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि तेंदुए के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। यदि ग्रामीणों को तेंदुआ दिखा है, तो विभाग की टीम भेजकर तलाश कराई जाएगी।