सिंभावली क्षेत्र के भोवापुर गांव में सोमवार रात नहर पटरी पर तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। तेंदुए का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
भोवापुर निवासी एक युवक अपने दो भाइयों के साथ मेरठ से कार द्वारा लौट रहा था, तभी उन्होंने नहर किनारे एक तेंदुए को चलते हुए देखा। युवक ने हिम्मत जुटाकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में वन्यजीव की मौजूदगी की चर्चा जोरों पर है।
पहले भी आया था तेंदुए का वीडियो
इससे पहले 8 जून को भी तेंदुए का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से भोवापुर और आसपास के गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि बच्चों और पशुओं की सुरक्षा को लेकर वे बेहद चिंतित हैं।
पिंजरे लगे, पर तेंदुआ अब तक पकड़ से बाहर
वन विभाग ने पहले ही नवादा गांव के जंगल क्षेत्र में पिंजरे लगाए हुए हैं, लेकिन अब तक तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।
वन रेंजर करन सिंह ने बताया:
“सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। यदि इसमें तेंदुए की पुष्टि होती है, तो जल्द ही नहर पटरी क्षेत्र में भी पिंजरा लगाया जाएगा और गश्त बढ़ाई जाएगी।”
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि स्कूल जाने वाले बच्चों व खेतों में काम करने वाले किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। क्षेत्र में वन विभाग की टीम की नियमित निगरानी की आवश्यकता बताई जा रही है।