जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर में खादर क्षेत्र के गांव झड़ीना के जंगल में तेंदुआ दिखा है। जिसके बाद से गांव में दहशत है।
झड़ीना निवासी यूनिक त्यागी का कहना है कि बृहस्पतिवार को वह अपने खेतों पर जा रहा था। इसी बीच जंगल के रास्ते पर एक जंगली जानवर दिखाई दिया। दूर से न दिखने परउसने जब नजदीक से देखा तो तेंदुआ निकला। जो उसको देख जंगल में चला गया।
किसान ने बताया कि तेंदुए के जंगल में होने की खबर सभी किसानों को दी। जिससे किसान अपने खेतों में जाने से पहले सतर्क रहे.हैं। किसानों का कहना है कि पहले भी गांव झड़ीना में तेंदुआ देखा जा चुका है, गत वर्ष गांव में तेंदुए ने एक बकरी को अपना निवाला बना लिया था। जिससे गांव के लोगों में दहशत है।
वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए, जंगल में गश्त करायी जा रही है। यदि कही भी जंगली जानवर दिखता है, तो बिना देर करे तुरंत संपर्क करें।