सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, वन विभाग ने की जांच
कुचेसर चौपला (हापुड़)। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर में तेंदुआ देखे जाने की खबर से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मौके की जांच की और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
खेत में दिखा था तेंदुआ
गांव निवासी अंकुर ने बताया कि शनिवार को वह अपने खेत पर मौजूद थे, तभी उन्होंने तेंदुए को खेतों में घूमते हुए देखा। तेंदुआ देखने के बाद उन्होंने अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी और फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
वन विभाग ने की जांच
सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और दो दिन तक क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। हालांकि तेंदुआ दोबारा नहीं दिखाई दिया, लेकिन ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
गांव में फैली दहशत
ग्रामीणों का कहना है कि खेतों और आसपास के इलाकों में बच्चे और महिलाएं काम करने जाती हैं। ऐसे में तेंदुआ का दिखना चिंता का विषय है। बच्चों को अकेले खेत या बाहर भेजने से लोग डरने लगे हैं।
अधिकारियों की अपील
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि दोबारा तेंदुआ दिखाई दे तो तत्काल सूचना दें और उसके पास जाने या वीडियो बनाने की कोशिश न करें।