हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। जगह- जगह तेंदुए का आतंक बना हुआ है। बहादुरगढ़ के गांव पसवाड़ा के जंगल में मंगलवार की देर शाम बाइक सवार तीन युवकों ने तेंदुए को देखा। सूचना मिलने पर ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए, लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आ सका है।
गांव पसवाड़ा निवासी आरिफ अली, गेंदा, गुड्डू देर शाम बाइक पर सवार होकर जंगल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि गांव निवासी गफ्फार अली के आम के बाग में तेंदुआ घूम रहा है। गांव पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों को बताया। जिसके बाद दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए।
जिन्होंने घंटों बाग और उसके आसपास के खेतों में तेंदुए को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। लेकिन ग्रामीणों को बाग में उसके पंजों के निशान मिले हैं। वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि पसवाड़ा के जंगल में तेंदुआ दिखने की सूचना विभाग को नहीं मिली है। लेकिन टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी।