हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के गांव झड़ीना के जंगल में ग्रामीणों ने तेंदुआ होने का दावा किया है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की सुबह को खेत पर जाने के दौरान तेंदुआ गन्ने के खेत से निकाल कर दूसरे खेत में चला गया। हालांकि, वन विभाग की टीम जानकारी होने से इन्कार कर रही है।
मंगलवार की सुबह को ग्रामीण जंगल से पशुओं का चारा लेने के लिए गए थे। जहां उन्होंने देखा गांव निवासी सोनू त्यागी के खेत से निकलकर तेंदुआ दूसरे खेत की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने तेंदुए के जंगल में होने की खबर सभी किसानों और दूसरे लोगों को दी। सूचना के बाद दर्जनों ग्रामीण खेतों पर पहुंच गए, काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर जंगल में पहुंचे और तेंदुए को तलाश किया। लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका।
जंगल में तेंदुए के होने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। तेंदुआ दिखाई देने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के गांवों में लगातार काफी समय से तेंदुए सामने आ रहे हैं, इस बारे में वन विभाग को सूचित भी किया गया है। बार-बार कहने के बावजूद भी विभागीय अधिकारी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही। ग्रामीणों ने शीघ्र ही तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि विभाग को कोई सूचना नहीं मिली है। इसके बावजूद गांव के जंगल में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। यदि कोई सुराग मिलता है, तो उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।