जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर से दूध लेकर लौट रहे दुग्ध व्यापारी को जंगल में सडक़ किनारे तेंदुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर दहशत में वहां से भाग निकले। वन विभाग टीम को भेजकर निगरानी करायी जा रही है।
जनपद बुलंदशहर के बीबी नगर क्षेत्र के गांव पोटा कबूलपुर निवासी अवधेश शर्मा ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में दूध का कारोबार करते हैं। बृहस्पतिवार की शाम वह गांव हाजीपुर में एक डेयरी से दूध लेने के लिए आए थे। दूध लेने के बाद वह मिनी ट्रक से वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर- बीबीनगर मार्ग पर गांव के जंगल में उन्हें सडक़ किनारे अचानक एक तेंदुआ टहलता हुआ दिखाई दिया। तेंदुए को बेहद करीब से देखा। जिसे देखकर डर गए। दहशत में आकर मिनी ट्रक की रफ्तार बढ़ा कर वह वहां से भाग निकले।
जिला प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि टीम को भेजकर निगरानी करायी जा रही है, तेंदुओं होने की स्थिति में पिंजरा भी “लगवाया जाएगा।