जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव देवली के जंगल में एक बार फिर से तेंदुआ दिखाई दिया। इस बार तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ था। ऐसे में गांववासियों में दहशत फैल गई। इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। हालांकि टीम को कोई सुराग नहीं मिल सका।
मंगलवार की दोपहर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें गांव के जंगल में एक तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ है। बताया गया है कि तेंदुआ तहसील क्षेत्र के गांव देवली के जंगल में है। इसको लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर वन दरोगा जोगपाल सिंह टीम के अन्य सदस्यों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। यहां पर टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंच कर तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया।
करीब दो घंटे तक की गई वन विभाग की टीम की तलाश के दौरान कोई सुराग नहीं मिला। वन दरोगा ने बताया कि ग्रामीणों के बताए गए स्थान पर तलाश की गई है, लेकिन वहां कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला है जिससे पुष्टि हो जाए कि वहां पर तेंदुआ था। वहीं तेंदुए की दहशत के चलते ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी इस प्रकार से वन विभाग की टीम ने जंगल में तेंदुआ न होने की बात कहीं थी, लेकिन 15 दिन पहले जंगल में कुएं में एक तेंदुए का शव पड़ा हुआ मिला था। रेंजर करण सिंह का कहना है कि टीम को भेजकर तलाश कराई गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। फिर भी बुधवार की सुबह एक बार फिर टीम को भेजकर जंगल में कांबिंग कराई जाएगी।