गढ़मुक्तेश्वर दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 किनारे स्थित गांव बदरखा के जंगल में ग्रामीणों ने दोबारा से तेंदुआ घूमता देखा है। वहीं 24 घंटे बीतने के बाद भी वन विभाग की टीम के न पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
गांव बदरखा में हाईवे निर्माण की साइट पर काम करने वाले चरण ने बताया कि सोमवार की रात में वह साइट में ठहरे हुए थे। तभी एक तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद वह जंगल की तरफ चला गया। तेंदुआ दिखने के बाद से गांव में दहशत का माहौला है।
ग्रामीण साजिद ने बताया कि उसके खेत पर लगे नलकूप की मोटर पर तेंदुआ बैठा दिखा, जिसका वीडियो बना लिया गया। जब कुछ लोग खेत की तरफ चले तो तेंदुआ वहां से भागकर जंगल में जाकर छिप गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दूसरी बार तेंदुआ देखा गया है, लेकिन वन विभाग जांच और कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।
तेंदुआ दिखाई देने के बाद से गांव वालों में डर का माहौल बना हुआ है ऐसे में गांव के किसान खेतों पर जाने में भी डर रहे हैं। किसानों ने बताया कि तेंदुआ पहले भी देखा जा चुका है, यदि वन विभाग इसी तरह से लापरवाही करता है, तो किसी भी ग्रामीण के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची है।
वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि टीम को भेजकर गश्त कराई जाएगी फिलहाल तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं है, कोई अन्य जंगली जानवर को होना प्रतीत हो रहा है।