जनपद हापुड़ के धौलाना में गांव नंगला काशी के कुछ ग्रामीणों ने जंगली सूकर पकड़ने के लिए बिछाये गए जाल में एक तेंदुआ फंस गया। ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह एक ग्रामीण को घायल करते हुए भाग निकला। इस घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं।
कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला काशी के जंगल में ग्रामीणों ने जंगली सूकर पकड़ने के लिए जाल बिछाये गया था। बताया जाता है कि दोपहर को सूकर पकड़ने के लिए लगाए जाल में अचानक एक तेंदुआ फंस गया।
तेंदुआ लगातार जाल से भागने का प्रयास करता रहा। करीब आधा घंटा भागने का प्रयास करने के बाद तेंदुआ जाल को फाड़कर जारचा की तरफ भाग गया। जाल में फंसे हुए तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है। तेंदुए को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किया तो, एक ग्रामीण घायल भी हो गया।
ग्राम प्रधान क्षेमराज सिंह का कहना है कि घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं। वन रेंजर मुकेश कंडपाल ने कहा कि गांव में तेंदुआ जाल में फंसने और फिर भागने की सूचना मिली है, पैरों के निशान देखने के बाद पता चलेगा कि तेंदुआ था या कोई और जानवर। हालांकि एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसकी फिलहाल अभी कोई पुष्टि नहीं है।