जनपद हापुड़ के पिलखुवा में 9 माह से शहर में जल निगम की ओर से पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। आरोप है कि कर्मचारी पाइपलाइन डालकर सड़क खुदी छोड़ देते हैं। सड़क खराब होने से लोगो को परेशानी होती है। इसी के चलते बृहस्पतिवार को व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल पालिकाध्यक्ष विभु बंसल से मिला और शिकायत दर्ज कराई।
शहर में करीब 48 करोड़ रुपये की लागत से पांच नलकूप और दो ओवरहेड टैंक का निर्माण व 9 हजार किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाने का काम पेयजल पुनर्गठन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर तीन महीने से पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है इस दौरान सड़क खोदी गई थी, और अभी तक उसका निर्माण नहीं हुआ है। जिस कारण सड़क जर्जर स्तिथि में है। जिससे लोगों को आवागमन करने में दिक्कत होती। बजरंगपुरी का कुछ क्षेत्र सही किया गया है। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने जल निगम नगरीय के अभियंता को पत्र प्रेषित करने के आदेश दिए।