जनपद हापुड़ में कई युवा किसानों ने खेती की नई इबारत लिख कर परिवार का स्टेटस ही बदल दिया है।
कुलपुर निवासी संजीव त्यागी की बेटा शांतनु त्यागी नोएडा में नौकरी करता था। परंतु 2020 में उसने नौकरी छोड दी। जिसने अपने दोस्त से मिलकर प्राकृतिक खेती शुरू कर दी। जिससे देशी उत्पाद तैयार कर यू टयूब पर चलाए।
आज वह साल में करोड़ का टर्न ओवर कर रहा है। इसके अलावा भी प्राकृति खेती कर दूर दूर तक देशी उत्पाद से प्रसिद्ध हो रहा है। बहादुरगढ़ में भारत भूषण गर्ग ने जैविक खेती करना शुरू किया तो आम का बाग को भी बिना कैमिकल तथा कीटनाशक के तैयार किया है।
युवा किसान ने आज देशी उत्पाद में धूम मचाते हुए घर पर फैक्ट्री लगा ली है। खिलवाई के रमन त्यागी ने एक किसान चैनल बनाया। जिसमें अपने पिता को ही ब्रांडज बना दिया। देश विदेश में चैनल के 15 लाख से अधिक फालोवर हैं।