हापुड़ में नगर पालिका परिसर में बुधवार को पाइपलाइन में लीकेज के कारण हजारों लीटर पेयजल बह गया। शिकायत के करीब दो घंटे बाद जाकर नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप लाइन की मरम्मत कराई।
पालिका परिसर में बुधवार की दोपहर के समय पार्क की तरफ अचानक से पाइप लाइन फट गई। इस कारण कई फुट ऊंची पानी की बौछार करीब दो घंटे तक वाहनों पर गिरती रही। लीकेज के कारण हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो गया।
कुछ लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों से की। इसके बाद पालिका के जलकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें पाइप लाइन की मरम्मत की। मामले में ईओ मनोज कुमार का कहना है कि लीकेज को समय से सही करा दिया गया था।