हापुड़। नगर पालिका की पेयजल पाइपलाइन में लीकेज अब शहरवासियों के लिए दोहरी मुसीबत बन गई है। बुलंदशहर रोड पर मां मंशा देवी मंदिर से लेकर फिरोज बिल्डिंग तक कई स्थानों पर सड़क धंसने लगी है। इसका कारण पाइपलाइन से हो रहा पानी का रिसाव बताया जा रहा है, जिससे सड़क के नीचे जलभराव हो गया और ज़मीन कमजोर पड़ने लगी।
सुरक्षा के लिहाज से नगर पालिका ने नई पेयजल आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था, जिससे आसपास के मोहल्लों में पानी का संकट और गहरा गया। प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ा।
हालांकि स्थिति को संभालते हुए अधिकारियों ने शनिवार को नई पेयजल लाइन को दोबारा जोड़कर जलापूर्ति शुरू कर दी है। लेकिन पुरानी पेयजल लाइन अभी भी बंद है और उसमें लीकेज की जांच की जा रही है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया,
“नगर पालिका की दोनों में से किसी एक पेयजल लाइन से ही पानी रिस रहा है। नई लाइन को बंद करने के बाद रिसाव कम हुआ। पुरानी लाइन में लीकेज की जांच चल रही है। लीकेज पूरी तरह रुकने के बाद ही सड़क की मरम्मत कराई जाएगी।”
![]()
![]()
गौरतलब है कि मेरठ-बुलंदशहर रोड का चौड़ीकरण 47 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था। लेकिन महज कुछ महीनों में ही इस महत्वपूर्ण मार्ग पर सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
इस समय नगर पालिका, जल निगम और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। एक महीने की जांच के बाद अब जाकर यह स्पष्ट हुआ है कि पेयजल लाइन की लीकेज ही सड़क धंसने की मुख्य वजह हो सकती है।