जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में केंद्र सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुरादाबाद मंडल के चयनित 12 रेलवे स्टेशनों में गढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है। पीएम नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) को वर्चुअल माध्यम से स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे।
मुरादाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के गढ़मुक्तेश्वर समेत आंवला, कोटद्वार, स्योहारा, बालामऊ समेत छह रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इसका दशकों बाद जीर्णोद्धार/पुनर्विकास किया जा रहा है। इनका सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। जिसके तहत इन सभी रेलवे स्टेशनों पर सुबह 11 बजे से भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
वहीं रेलवे स्टेशन अधीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है, इसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय नागरिक, छात्र, रेलवे कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अभी स्टेशन पर पुराने जर्जर निर्माण को ध्वस्त कराने का काम किया जा रहा है।