जनपद हापुड़ के पिलखुवा में महिला अधिवक्ता ने साथी वकील पर छेड़छाड़, रुपये मांगने व संबंध बनाने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता छेड़छाड़ का आरोप लगया है, पीड़िता का आरोप है कि उसका 10 दिसंबर 2023 को गाजियाबाद निवासी युवक के साथ शादी हुई है। वकालत के पेशे में होने के कारण वह हापुड़ निवासी एक अधिवक्ता को जानती है। आरोपी उसके फर्जी अश्लील फोटो बनाकर पति को भेजने की धमकी देकर रुपये मांगने व संबंध बनाने की धमकी दे रहा है।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।