जनपद हापुड़ के धौलाना में मंगलवार देर शाम दो पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया की दोनों तरफ से जुटे लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडो से चलने लगे, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। घटना को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कस्बा पैंठ का चबूतरा मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है। मंगलवार देर शाम करीब साढ़े नौ बजे कुछ युवक यहां खड़े थे, बताया जा रहा है कि तभी दूसरे संप्रदाय के कुछ लोगों ने उन पर टिप्पणी कर दी। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे सामने आ गए और संघर्ष शुरू हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले,और जमकर पथराव हुआ। इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
एसएसआई विपिन कुमार- ने बताया कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो संघर्ष में बदल गयी। घटना को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है।