हापुड़ में वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित स्नातक, परास्नातक के ऐसे छात्र जो केवल मुख्य परीक्षा-2023 की बैंक पेपर की परीक्षा के फार्म भरने से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं को सीसीएसयू ने अंतिम मौका दिया है। दस फरवरी तक छात्र फार्म भर सकेंगे।
सीसीएसयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि बैक पेपर परीक्षा-2023 का परीक्षा फार्म आगामी आयोजित मुख्य परीक्षा-2024 के साथ भरते हुए ऐसे छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। हालांकि छात्रों को किसी भी स्थिति में री बैक की अनुमति नहीं है।
जो छात्र बैक पेपर परीक्षा-2023 में किसी भी विषय कोड की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं वह फिर से बैक पेपर परीक्षा फार्म भरे जाने के पात्र नहीं होंगे। यदि कोई छात्र दुबारा बैक फार्म भरता है तो वह स्वत: निरस्त माना जाएगा। छात्र दस फरवरी तक फार्म भर सकते है।
प्राचार्य सीटीसी डिग्री कॉलेज डॉ. केके शर्मा- का कहना है की बैक पेपर के परीक्षा फार्म भरने से वंचित रहे छात्रों को सीसीएसयू ने मौका दिया है। छात्र दस फरवरी तक फार्म भरें, ताकि परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिल सके।