जनपद हापुड़ में बरसात शुरू होने के साथ ही डेंगू का खतरा बढ़ गया है। लार्वा खोजने के लिए कीट विशेषज्ञों की टीम हापुड़ आएगी। मलेरिया विभाग के अधिकारियों सहित केंद्रीय टीम सर्वे करेगी। सीएमओ कार्यालय में इस विषय पर बैठक भी हुई है।
मलेरिया विभाग के अधिकारियों सहित केंद्रीय टीम लार्वा सर्वे को लेकर सतर्क है। इसके लिए 43 संवेदनशील गांवों और मोहल्लों में लार्वा खोजकर नष्ट कराया जाएगा। गांवों, मोहल्लों और घरों का सर्वे कर मलेरिया और डेंगू फैलाने वाले लार्वा की तलाश की जाएगी।
हर साल डेंगू खूब फैलता है। इस बार भी इस रोग के फैलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। मलेरिया को लेकर भी अफसर गंभीर हैं। बीते वर्ष डेंगू ने जमकर कहर बरपाया था, 76 मरीजों में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की पुष्टि की थी। जबकि इसके कई गुना मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती रहे। वर्ष 2021 में धौलाना क्षेत्र में बुखार का मामला भी सामने आया था।
हापुड़ सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया की बरसात का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में डेंगू फैलने का खतरा अधिक है। संवेदनशील और अति संवेदनशील गांवों, मोहल्लों में लार्वा खोजकर उसे नष्ट कराया जाएगा। इस संबंध में निर्देशित किया गया है।