में सावन माह का अंतिम सोमवार होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रजघाट से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो रहे है। इसके चलते पुलिस ने शुक्रवार सुबह से छिजारसी टोल प्लाजा पर बड़े वाहनों को रोकना शुरू कर दिया है।
भगवान शिव को प्रसिद्ध करने के लिए सावन माह सबसे श्रेष्ट माना जाता है। श्रद्धालुओं का कहना है सावन माह में भगवान शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। सीओ वरूण मिश्रा का कहना है कि सावन माह का अंतिम सोमवार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रजघाट से गंगाजल लेकर शुक्रवार अलक सबह से हाईवे पर जाना शुरू हो गया, जिसके चलते टोल प्लाजा पर बड़े वाहनों को रोका गया है।
अंतिम सोमवार होने के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो रहे है। शिवभक्तों का आवागमन बाधित न हो इसके लिए चालकों ने वाहनों को सडक एवं सर्विस रोड पर किनारे लगाकर खड़ा कर दिया है।